Monday, October 31, 2011

यातायात के साधन


सड़कों के बारे में थोडा सा और बता दूं कि आजकल यहाँ सड़कें गुडगाँव जैसी हो गयी हैंबारिश के कारण सड़कें टूटती जा रही हैं गढ्ढे भी दिख रहे हैं.

चेन्नई के यातायात के साधन
सभी शहरों की तरह यहाँ भी यातायात के कई साधन उपलब्ध हैं.
MTC बसें :-चेन्नई में यातायात की सबसे अच्छा साधन हैंकुछ जगहों को छोड़ दें तो प्रायः हर जगह बस की उपलब्धता हैअपनी गाडी या प्राइवेट टैक्सी के बाद ये सबसे तेज़ साधन भी हैंयहाँ बसें तरह की हैंसाधारणएक्सप्रेसडीलक्स और AC.साधारण बसों का किराया अत्यंत सस्ता हैएक्सप्रेस का थोडा ज्यादा,  डीलक्स का उससे ज्यादा और  AC का  बहुत ज्यादा है.उदाहरण के तौर पर साधारण बस का किराया यदि रुपये है तो उतनी ही दूरी के लिए एक्सपेस का 5.5 रुपये डीलक्स का रुपये और AC का 25 रुपये होगा.वैसे AC बसों का रूट ज्यादातर OMR रोड पर है जहाँ बहुत साड़ी IT कम्पनियाँ हैं.एक बात और सभी बसों की स्पीड एक जैसी है.किराया कम होने का मतलब ये कभी न लगायें कि ये बस देर से जायेगी.
बसों की आवृति(frequency)-यह एक यक्ष प्रश्न है.कौन सी बस कब आयेगी चेन्नई में कहना मुश्किल हैजैसे उदाहरण के तौर पर एक बस रूट है T51.इसपर लगभग  हर मिनट पर बस मिल जाती है.लेकिन कई बार ऐसा होता कि  40 मिनट तक कोई बस नहीं आयी और उसके बाद एक साथ 8 T51 प्रकट हो गयी.ये हालत यहाँ सभी रूटों के हैं.हाँ एक बात है यहाँ लोगों के पास बहुत धैर्य है.लोग बिना चेहरे पर किसी एक्स्प्रेसन के और बिना अपना बाल नोचे ..बिना सिस्टम और बस को गाली दिए बस का इंतज़ार करते हैं.
पांडिचेरी और महाबलीपुरम-MTC बसें चेन्नई के अलावा कई जगह जाती हैं.उदाहरण के तौर पर पांडिचेरी जो कि 160 किलोमीटर है.ये बसें 3.5 घंटे में पांडिचेरी पहुंचा देती हैं.महाबलीपुरम वाली बस 1-1.5 घंटे में महाबलीपुरम छोड़ देती है.मुख्य बस अड्डे(जिसका नाम CMBT या कोयाम्बेदु बस अड्डा है)  से इन जगहों के लिए बसें चलती हैं.पांडिचेरी को यहाँ पौण्डी कहते हैं.पौण्डी के लिए हर मिनट  पर बस है.AC बस भी हर घंटे पर है

बहुत कुछ लेकिन कल ...

No comments:

Post a Comment